मिरर मीडिया : बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 830 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 862 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 3 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 32 की कमी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 197 दिन में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 1,771 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 21 हजार 607 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 937 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 45 हजार 768 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 95 हजार 180 पहुंच गई है।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 57 लाख तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 96 हजार 633 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।