जमशेडपुर।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजितक समोरोह में कहा कि 26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल पर 25 रुपये की राहत दी जायेगी. लेकिन यह छूट सिर्फ दो पहिया वाहनों को दी जायेगी. यह छूट उन्हें DBT के माध्यम से उनके खाते में जायेगी. कोई एक व्यक्ति एक माह में 10 लीटर तक तेल ले सकेगा. यह छूट उन लोगों को दी जायेगी जो दोपहिया वाहन से अपनी फसल लाते ले जाते हैं. जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है उन्हें डीबीटी के माध्यम से यह लाभ दिया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार में 2 साल पूरे कर लिए. इन 2 सालों में सभी लोगों ने कई चीजों को करीब से देखा. इस दौरान कोरोना की वजह से वैश्विक संकट का सामना किया जा रहा है।

