नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन देशवासियों को मिली कुछ राहत की खबर। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह पुराने दरों पर ही मिल रहा है।
घरेलू गैस की कीमतें बनी रहीं स्थिर
दिल्ली में 14 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर 1 अगस्त 2024 की कीमतों पर ही उपलब्ध है। अन्य शहरों की बात करें तो पटना में यह 892.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है।
हवाई ईंधन की कीमतों में राहत
तेल कंपनियों ने नए साल पर हवाई ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल – ATF) की कीमतों में भी कमी की घोषणा की है। दिसंबर में ATF कीमतों में 11,401.37 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती की गई थी, जिससे एयरलाइंस को बड़ी राहत मिली। हालांकि, नवंबर में कीमतों में 1,318.12 रुपये और 2,941.5 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी देखी गई थी। इस कटौती से एयरलाइन टिकट की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है।
जनता की प्रतिक्रिया
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी से रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को राहत मिलेगी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव न होने से आम उपभोक्ता थोड़ी मायूसी जता रहे हैं।
नए साल की शुरुआत के साथ ही यह कदम महंगाई से जूझ रहे नागरिकों और व्यापारियों के लिए कुछ राहत लेकर आया है। तेल कंपनियां आगामी महीनों में कीमतों में और बदलाव कर सकती हैं।