झारखंड में जमीन घोटाला से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपी शेखर कुशवाहा से आज भी पूछताछ होगी। बता दें कि ED को तीन दिन की रिमांड अवधि मिली थी जिसका आज आखिरी दिन है।
PMLA कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड अवधि स्वीकृत की है। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। रांची जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा पर आरोप है कि वह गिरोह के साथ मिलकर फर्जी डीड तैयार करता था।
4.83 एकड़ जमीन की भी फर्जी डीड शेखर कुशवाहा ने बनाया था। बता दें कि बीते बुधवार को कुशवाहा को ED ने गिरफ्तार किया था। और उसके बाद उसे PMLA कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी जिसपर कोर्ट ने ED को 3 दिन के लिए रिमांड अवधि की स्वीकृति प्रदान की थी।