मिरर मीडिया : अशोक चक्र से सम्मानित शहीद एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को आज जिले के रणधीर वर्मा चौक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस बाबत शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की पत्नी नें बताया कि हैदराबाद के आईपीएस अकादमी में उन्हें सम्मान देते हुए उनके त्याग और बलिदानो की याद में उनका एक चित्र वहाँ लगाया गया है। जो हमसभी को बहुत गौरवांवित करता है।

जबकि धनबाद के रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम से रणधीर वर्मा का नाम हटाने पर नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अब तो रणधीर प्रसाद वर्मा जी का नाम स्टेडियम से साफ ही कर दिया गया है। जिसके बारे में हम क्या कहे।

वहीं मौजूद उपायुक्त नें कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी आज शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के त्याग और बलिदानो को याद करने उपस्थित हुए हैं।

