हिरणपुर प्रखण्ड के केन्दो ग्राम के कृषकों के लिए बंजर भूमि राईस फैलो विकास योजनान्तर्गत तालाब जीर्णोद्धार बना वरदान

KK Sagar
2 Min Read

पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड अंतर्गत बरमसिया पंचायत के केन्दो ग्राम में बंजर भूमि राईस फैलो विकास योजनान्तर्गत कराए गए तालाब जीर्णोद्धार से कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। भूमि संरक्षण विभाग, पाकुड़ द्वारा क्रियान्वित इस योजना से ग्राम के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त आय के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। योजना के सफल क्रियान्वयन से केन्दो ग्राम के कृषकों में हर्ष का माहौल है।

लाभान्वित कृषक बुधन बागती एवं अन्य कृषकों ने बताया कि तालाब के गहरीकरण से उनके स्वयं के खेतों के साथ- साथ आसपास के खेतों में भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। इसके फलस्वरूप अब वे खरीफ फसल के साथ-साथ रबी फसल जैसे गेहूँ, सरसों, मसूर आदि की खेती भी सफलतापूर्वक कर पा रहे हैं।कृषकों ने यह भी बताया कि तालाब में मछली का जीरा डाला गया है, जिससे मत्स्य पालन के माध्यम से अतिरिक्त आय का स्रोत विकसित होगा। इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि गांव में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह योजना जल संरक्षण, कृषि उत्पादन वृद्धि एवं ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है, जो किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है.

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....