जमुई में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन शुरू, प्रारूप सूची जारी — 6 जुलाई तक मांगे गए सुझाव और आपत्तियाँ

KK Sagar
2 Min Read

समाहरणालय, जमुई से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर प्रारूप सूची प्रकाशित कर दी गई है।

यह सूची जमुई जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों 240- सिकंदरा (सु०), 241- जमुई, 242- झाझा और 243- चकाई के मतदान केंद्रों की है। यह प्रारूप 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी, और सभी संबंधित स्थलों पर इसका प्रकाशन कर दिया गया है।

सुझाव/आपत्ति की अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2025

मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि यदि उन्हें किसी मतदान केंद्र की स्थिति या पुनर्गठन पर आपत्ति या सुझाव है, तो वे लिखित रूप में 6 जुलाई 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, जमुई में जमा कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त सुझावों पर नियमानुसार विचार किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी सुझाव या आपत्ति स्वीकृत नहीं की जाएगी।

यह सूचना सभी संबंधित निर्वाचनी पदाधिकारियों, बीएलओ, एवं राजनीतिक दलों को भेज दी गई है ताकि निर्धारित समय सीमा में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....