मिरर मीडिया : दुनिया भर में योग के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 9वां संस्करण मनाया गया। आपको बताते चले कि इस वर्ष योग दिवस का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखा गया हैं जिसका का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।
इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व किया है। जहां लगभग 180 देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें ।
योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व भर से अलग –अलग तस्वीरे देखने को मिली । यह पहली बार होगा जब प्रधाममंत्री मोदी योग दिवस पर अपने देश में मौजूद नहीं है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था और तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी दे दें कि 27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सयुक्त संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। जिसके तहत साल में एक दिन योग दिवस के रूप में मानने की मांग की गई थी। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और पहली बार 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व भर में मनाया गया।
बता दे कि 21 जून को योग दिवस मानने के पीछे की वजह यह है कि आज का दिन उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है। जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं और भारतीय परंपरा के अनुसार सूर्य इसी के बाद दक्षिणायन होता है।