
उत्तराखंड : चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बहुत ही तेजी से
बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इन श्रमिकों को सुरंग के अंदर फंसे हुए 300 घंटे से अधिक का समय हो गया।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की गई है।अस्पताल और डॉक्टर्स भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।
वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके यह पता लगाया गया है कि हमारे रास्ते में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं है।
इसी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सिलक्यारा पहुंच गए हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं। इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके गत दिवस से कैंप किए हुए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान अपने आखिरी चरण में है। पीएम मोदी रेस्क्यू में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सभी अपडेट लेते हैं और समाधानों पर चर्चा करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सभी एजेंसियां बचाव अभियान के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।