मिरर मीडिया : पिछले एक दशक से पानी की भयावह संकट झेल रहे कुसुम विहार निवासीयों को शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा के द्वारा स्टील गेट के पानी टंकी से एक समानांतर पाइप लाइन का सौगात दिया गया।

इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा की वे विकास कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं। कई वर्षों से कुसुम बिहार के निवासी पानी की समस्या से जूझ रहे थे।

जिसका निवारण करते हुए आज स्टील गेट पानी टंकी से कुसुम विहार तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का उद्घाटन किया गया। इस पुण्य कार्य में बीसीसीएल का भी सहयोग रहा।

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कुसुम विहार सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित रहे इसके लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।