उड़ान हौसले की संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
मिरर मीडिया धनबाद : सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘उड़ान हौसले की’ संस्था की ओर से महिलाओं के द्वारा रक्तदान तथा रक्त वीरांगना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ रागिनी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही वहां मौजूद महिलाओं को तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए ‘उड़ान हौसले की’ संस्था के अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने बताया कि 5 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान में महिलाओं का योगदान सिर्फ 2 प्रतिशत है। लेकिन धनबाद की महिलाएं काफी जागरूक है और बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रमों में योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रागिनी सिंह ने हेमंत सरकार से महिलाओं के सम्मान में रघुवर सरकार में चल रहे एक रुपए रजिस्ट्री को फिर से शुरुआत करने की मांग की। वही रक्तदान करने वाली युवती ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से किसी की जीवन बचया जा सकता है इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं हो सकता है।