जमशेडपुर।एक्सएलआरआई में नामांकन के लिए आयोजित जेवियर एप्टीच्यूट टेस्ट (जैट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें जमशेदपुर के साकची स्थित टाईम इंस्टीच्यूट के साकेत रिंगसिआ को 99.68 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। इसी तरह कौस्तव ब्रह्रमा को 99.16 परसेंटाइल और राहुल तिवारी 98.89 %टाइल प्राप्त हुआ। मालूम हाे कि तीन जानवरी काे आयोजित इस परीक्षा में करीब 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा पूरे देश के 73 परीक्षा केंद्राें पर हुई थी। इसमें तीन केंद्र जमशेदपुर में बनाए गए थे। इस परीक्षा में अंतिम रूप से चयन होने वाले उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के विभिन्न बिजनेस स्कूलों में नामांकन मिल सकेगा। एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम (बीएम), पीजीडीएम (एचआरएम), एक्स-पीजीडीएम (जनरल), एफपीएम कोर्स में जैट के स्कोर से एडमिशन हो सकेगा।

