रामगढ़। पंजाब नेशनल बैंक रामगढ़ कैंट मुख्य शाखा में शुक्रवार को रिटेल आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचकर बैंक के रिटेल लोन प्रोडक्ट्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने रिटेल गोल्ड लोन, पर्सनल लोन सहित विभिन्न रिटेल लोन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ और पात्रता शर्तों के बारे में भी लोगों को समझाया गया।
बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के उपयोग के लिए जागरूक किया तथा ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतने के सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में प्रियंका चौधरी, अजय कुमार यादव, सुजाता बेदिया समेत बैंक के कई कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैंक द्वारा आयोजित यह पहल ग्राहकों तक वित्तीय सुविधाएँ सरलता से पहुँचाने के उद्देश्य से सराहनीय मानी जा रही है।

