झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ माझी सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद रांची लौटते समय लातेहार के होटवाग गांव स्थित NH-75 पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सांसद समेत उनके बेटे, बहू और ड्राइवर घायल हुए हैं।
कार बेटा चला रहा था, अचानक हुआ हादसा
हादसे के वक्त कार को महुआ माझी का बेटा सोमवित चला रहा था। गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिससे सांसद की कलाई और छाती में चोट आई है।
ICU में भर्ती, हालत खतरे से बाहर
घटना के तुरंत बाद घायलों को रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, महुआ माझी की हालत स्थिर है और वे लोगों को पहचान रही हैं व बातचीत भी कर रही हैं। उन्हें एहतियातन ICU में रखा गया है।
समर्थकों में चिंता, नेताओं की बढ़ी हलचल
महुआ माझी की दुर्घटना की खबर मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सांसद जल्द स्वस्थ हो सकती हैं, लेकिन फिलहाल मेडिकल निगरानी में रहेंगी।