Homeराज्यतेलंगानातेलंगाना के नए सीएम बनेंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

तेलंगाना के नए सीएम बनेंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

तेलंगाना : तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस ने अब अपने सीएम पद पर फैसला कर लिया है। रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। जानकारों ने कहा कि नाम का एलान भी जल्द ही हो जाएगा।

सूत्रों की मानें तो रेड्डी के 7 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सीएम नियुक्त करने का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।

बता दें कि रेवंत रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के रहने वाले हैं और उनका जन्म 1969 में हुआ है और वे 54 साल के हैं। रेवंत रेड्डी ने छात्र जीव से ही राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की और फिर एबीवीपी से जुड़े थे।चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी से उन्होंने 2009 में आंध्र प्रदेश की कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव जीता था।
2017 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और फिर यहां से उनके नए सफर की शुरुआत हुई, जो उन्हें मुख्यमंत्री के कुर्सी तक ले आई है। साल 2021 में कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुना ।

मालूम हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 64 सीट पर विजय मिली और बीआरएस 39 सीट पर सिमट गई, जबकि वह राज्य गठन के बाद से सत्ता में है।

Most Popular