जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह स्थित विजय मोबाइल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छायानगर के अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि सोमवार की देर रात इस दुकान में चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों का सामान उड़ाया था। छत का टीना काट कर नकदी समेत 70 हज़ार की मोबाइल की चोरी की गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दुकान के मालिक को दुकान में चोरी की जानकारी तब हुई जब उन्होनें आज सुबह दुकान खोला। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर सामान बरामद करने में जुटी है।