साहिबगंज -राजमहल में अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप: राजस्व कर्मचारी ने डीसी से की न्याय की गुहार

KK Sagar
2 Min Read

साहिबगंज। राजमहल प्रखंड के अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ पर राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित कर्मचारी मोहम्मद इम्तियाज ने इस संबंध में साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सत्ती को लिखित आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की है।

मोहम्मद इम्तियाज ने अपने आवेदन में बताया कि बीते बुधवार की संध्या कार्यालय में किसी दस्तावेजी त्रुटि को लेकर अंचलाधिकारी ने उनके साथ न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने जैसे आपत्तिजनक कृत्य को अंजाम दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों के सामने हुआ, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची।

इतना ही नहीं, इम्तियाज ने यह भी बताया कि राजमहल अंचल में कार्यरत 8 से 10 अन्य कर्मचारी भी उनके साथ खड़े हैं और उन्होंने भी अंचलाधिकारी के व्यवहार को तानाशाही और अमानवीय बताया है। पीड़ित का कहना है कि उनसे अनजाने में हुई एक छोटी सी त्रुटि पर इस तरह की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना पूरी तरह गलत है।

वहीं दूसरी ओर, जब इस मामले में अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया।

जांच की मांग:
पीड़ित कर्मचारी ने उपायुक्त से मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रोकी जा सकें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....