दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम में समीक्षात्मक बैठक

KK Sagar
1 Min Read

11 सितम्बर 2025 को नगर निगम कार्यालय में आगामी दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

स्वच्छता पर विशेष जोर

बैठक में पूजा पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए। विशेषकर भीड़भाड़ वाले पंडालों में सफाई कार्य दो पालियों में सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। आगामी सप्ताह में नगर निगम अधिकारी स्वयं संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले पंडालों का औचक निरीक्षण करेंगे।

मार्ग व प्रकाश व्यवस्था

पूजा पंडालों तक पहुँच मार्गों की मरम्मती तथा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विशेष नियंत्रण दल का गठन

दुर्गा पूजा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित समाधान हेतु निगम स्तर पर एक विशेष नियंत्रण दल (रेस्पॉन्स टीम) का गठन करने का निर्णय लिया गया है। यह टीम आवश्यकतानुसार तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....