बिहार विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक, मीडिया और स्वीप टीम को मिले स्पष्ट निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार और सहायक निदेशक (मीडिया प्रभाव) अपूर्व कुमार द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें मीडिया एवं स्वीप टीम के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में आयोग के अधिकारियों ने 13 और 14 जून के बीच बिहार दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व मीडिया और सोशल मीडिया संचार तंत्र को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर इसकी पहुँच और प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सके। इस दिशा में जिला स्तर के मीडिया नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करें और लोगों को आगामी चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करें।

साथ ही, स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन) अभियान को और सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रभावी स्वीप प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।

बैठक में एआरओ सह उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूद हक, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....