जमुई: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

KK Sagar
3 Min Read

जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई विकास योजनाओं की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता शामिल हुए।

बैठक के दौरान उन 11 प्रमुख विकास योजनाओं की समीक्षा की गई जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। इनमें वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना, डिग्री कॉलेज की स्थापना, गढ़ी डैम पर इको टूरिज्म, नए पुलों का निर्माण, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शूटिंग रेंज सहित कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक योजना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं और जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है, उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी लंबित कार्यों को 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग झाझा के अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व स्थल का भौतिक सत्यापन करें और वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे-छोटे कारणों से काम में विलंब नहीं होना चाहिए और कार्यों की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जाए।

भवन निर्माण निगम द्वारा कराए गए कार्यों की रिपोर्ट अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। शूटिंग रेंज से जुड़े कार्यों को लेकर जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और रोज़ाना प्रगति की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि बरनार जलाशय योजना के पूरा होने से सोनो, झाझा, गिद्धौर और खैरा प्रखंड के हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी। चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना से स्थानीय छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। किऊल जलाशय विस्तार योजना से भी सिंचाई सुविधा बढ़ेगी।

गढ़ी डैम पर इको टूरिज्म के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गढ़ी से लछुआड़ मार्ग पर किऊल नदी पर पुल निर्माण से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निर्माण खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देगा।

पत्नेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। हरनारायणपुर-चौरा पथ से सिकेरिया तक सड़क और पुल निर्माण से कई गांवों की आबादी लाभान्वित होगी। बरहट प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में नकटी नदी पर पुल निर्माण से भी हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा।

समीक्षा के अंत में चकाई, जमुई सदर और सोनो प्रखंड में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन और बरहट, गिद्धौर, अलीगंज में आवासीय परिसर सहित भवन निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....