निर्वाचन विभाग की समीक्षा बैठक: उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में निर्वाचन विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण कार्यक्रम, प्री-रिवीजन गतिविधियों और मतदान केंद्रों के जियो-फेंसिंग कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए प्राप्त सभी फॉर्म (फॉर्म 6, 7, 8 आदि) का निष्पादन तेजी से और नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्य की प्रगति को संतोषजनक पाया, लेकिन साथ ही सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (ERO) और सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (AERO) को लंबित फॉर्मों का नियमानुसार निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।

EPIC PDF और BLO नियुक्तियों पर जोर
उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शुक्रवार को निष्पादित फॉर्म-6 और फॉर्म-8 से संबंधित EPIC PDF तैयार कर समयबद्ध तरीके से संबंधित एजेंसी को भेजे जाएं। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में, उन्होंने प्री-रिवीजन गतिविधियों के तहत किसी भी मतदान केंद्र पर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) या BLO पर्यवेक्षक की रिक्ति होने पर उनकी नियुक्ति तुरंत करने को कहा।

जियो-फेंसिंग कार्य की प्रगति
बैठक में जियो-फेंसिंग कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 18 जून 2025 को जिला स्तर पर BLO पर्यवेक्षक, अमीन और आवास समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये प्रशिक्षित कर्मचारी अब प्रखंड/नगर निकाय स्तर पर सभी BLO को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो 21 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। सभी ERO और AERO को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पर्यवेक्षण में त्रुटिरहित कार्य कराएं और 1 जुलाई से 5 जुलाई 2025 के बीच मतदान केंद्रों के नक्शों और टर्निंग पॉइंट्स के निर्देशांकों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share This Article