जिले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक की शुरुआत सभी कर्मियों के परिचय सत्र से हुई। इसके उपरांत जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने जेएसएलपीएस के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का विस्तृत प्रस्तुतिकरण उपायुक्त के समक्ष किया। उन्होंने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे आजीविका, गैर-आजीविका, लखपति दीदी योजना, सामाजिक विकास, वित्तीय समावेशन तथा संस्थागत निर्माण की वर्तमान स्थिति पर रोशनी डाली।
7962 महिला समूह, 418 ग्राम संगठन, 21 संकुल संगठन सक्रिय
प्रस्तुति के दौरान यह बताया गया कि जिले में वर्तमान में 7962 स्वयं सहायता समूह, 418 ग्राम संगठन और 21 संकुल संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जो महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रहे हैं।
उपायुक्त मुमताज ने सभी गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए संचालित कार्यक्रमों को और प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है।
बैठक में प्रमुख अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह, जिला प्रबंधक सौरभ प्रसाद, सत्यदेव साहू, अमित कुमार, संध्या निर्मला कुल्लू, प्रीति टोप्पो, मेरी कुल्लू, अजय कुमार लाल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बिपिन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सिंहा, रेखा कुमारी, साबिहा नाज़, अनुपमा सिंहा, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी लोकेश्वर साव, भास्कर महापात्रा और अभिषेक कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।