झाझा से सोनो तक NH निर्माण के भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा, बासगीत पर्चा समेत कई विभागीय मामलों में अधिकारियों से मांगा गया जवाब

KK Sagar
4 Min Read

जमुई: समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत निर्वाचन विभाग से हुई, जिसमें निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चकाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिविरों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। महादलित टोलों में चल रहे डॉ. अंबेडकर समग्र अभियान शिविर से जुड़ी योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, आधार कार्ड आदि की स्थिति की जानकारी ली गई और कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग और भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा

बैठक में NH-333 और NH-333A झाझा से सोनो प्रखंड तक प्रस्तावित सड़क के लिए किए जा रहे भू-अर्जन कार्यों पर फीडबैक लिया गया। भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित अंचल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बासगीत पर्चा से संबंधित अधतन प्रतिवेदन पर भी संबंधित प्रखंडों के अंचल अधिकारियों से जवाब मांगा गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा

आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि 140 आंगनबाड़ी केंद्रों को शौचालय निर्माण के लिए भूमि मिल चुकी है, लेकिन अभी NOC प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं 200 केंद्रों को निर्माण की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिए गए।

नल-जल योजना, पंचायत भवन और निर्माण कार्यों पर हुई चर्चा

गिद्धौर और सोनो प्रखंडों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन में कमी पर कल्याण पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया और इसे उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी बताया गया। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे विवादों को जल्द सुलझाने और कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए।

महिला संवाद और आकांक्षाओं की प्रगति पर संतोष

जीविका डीपीएम ने बताया कि महिला संवाद के 1243 कार्यक्रम पूरे किए गए हैं। 30238 में से 25736 आकांक्षाओं का निष्पादन हो गया है, लेकिन कई विभागों जैसे एससी/एसटी वेलफेयर, पंचायती राज और ग्रामीण कार्य विभाग में लंबित आकांक्षाओं पर नाराजगी जताई गई।

नगर परिषद, मोबाइल टावर और योजना विभाग की समीक्षा

नगर परिषद क्षेत्र में मोहल्ला संवाद, मोबाइल टावर की स्थिति और योजना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। डीआरसीसी के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और सांख्यिकी विभाग से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की अद्यतन जानकारी ली गई।

धान अधिप्राप्ति और न्यायालयीय मामलों की समीक्षा

जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट ली गई। सीडब्लूजेसी, एमजेसी और एक्साइज कोर्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए उच्च न्यायालय में लंबित वादों को प्राथमिकता देने को कहा गया।

सौर ऊर्जा और पीएम सूर्य घर योजना पर विशेष फोकस

पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन और पीएम सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर ऊर्जा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन हो।

बैठक में अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में एडीएम, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीसीएलआर, नजारत उप समाहर्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....