निरसा प्रखंड में ‘राइज एबव द डार्कनेस’ अभियान, ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद द्वारा DAWN (ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया) – “राइज एबव द डार्कनेस” कार्यक्रम के तहत निरसा प्रखंड के मदनडीह पंचायत स्थित डोमभुई गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में अधिकार मित्र पंकज कुमार वर्मा एवं अशोक कुमार पाठक ने बैनर और पंपलेट के माध्यम से ग्रामीणों को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों तथा नशामुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनएएलएसए (DAWN – ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया) योजना 2025 न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने, कानूनी जागरूकता फैलाने और नशे के शिकार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर इकाइयों की स्थापना कर एक व्यापक रणनीति के तहत कार्य कर रही है।

अधिकार मित्रों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नशे से प्रभावित व्यक्तियों को कानूनी, सामाजिक और मानसिक सहयोग उपलब्ध कराना है, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त भारत का निर्माण किया जा सके।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता, निःशुल्क अधिवक्ता, लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 15100, 1933 एवं 14446 के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....