Bihar: हाजीपुर में आरजेडी नेता की हत्या, अपराधियों ने दोनों आंखों में मारी गोली, इलाके में तनाव

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल नेता शिव शंकर सिंह को गोलियों से भून डाला। घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली की है। सोमवार की देर रात रिटायर्ड बिजली कर्मी और राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे। घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दो गोली आंखों में लगी

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मृतक को कुल चार गोलियां मारीं, जिनमें दो गोली आंखों में और एक पीठ में लगी थी। जानकारी के मुताबिक, शिव शंकर सिंह देर रात अपने घर से बुलेट पर सवार होकर हाजीपुर शहर जा रहे थे। वह घर से एक किमी दूर पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और बुलेट रुकवाकर दनादन गोलियां बरसाने लगे। गोली लगने से आरजेडी नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना को अंजाम देने वाले दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी बताई जा रहे हैं।  घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। बिदुपुर थाना के एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद आक्रोश में लोग

स्थानीय लोगों और राजद समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पकौली और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है।

Share This Article