Road Accident – यात्रियों से भरी डबल डेकर बस ने दूध टैेंकर को पीछे से मारी टक्कर : हादसे में 18 लोगों की गई जान

KK Sagar
1 Min Read

बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि बिहार से दिल्ली जाने वाली वैसे दुर्घटना का शिकार हो गई है। खबर के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 5:15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर में टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मृत्यु हो गयी। जिसमें 14 मृतकों की पहचान कर ली गई है।

यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई जो उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। वहीं इस घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।।

घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए कहा जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं’।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....