मिरर मीडिया : झारखंड के गोड्डा जिले में बंधन बैंक से 16 लाख की बड़ी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा के महागामा के मोहनपुर में 4 अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बंधन बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।गौरतलब है कि अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया और अपने साथ लेकर चले गये। वहीं लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। जिले के हर थाने को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगहों पर सघन जांच चलाई जा रही है।
बैंककर्मी ने बताया कि जिस वक्त अपराधी बैंक में दाखिल हुए, उस वक्त बैंक स्टाफ के अलावा कई कस्टमर भी बैंक में मौजूद थे। अपराधियों ने बैंककर्मियों से कहा कि हमें सिर्फ पैसे से मतलब है, पैसे दे दो, हम यहां से चले जाएंगे। जिसके बाद बंदूक की नोक पर अपराधी बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।