जमशेदपुर।रोटरी क्लब जमशेदपुर ने सोनारी स्थित सहेली नर्सिग होम में रविवार को शहर के प्रख्यात नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ जीबी सिंह के निर्देशन में 51वां निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में 20 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन डॉ सिंह ने किया। इससे पूर्व कैंप का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष मधुमिता सांतरा, सचिव कप्तान अनिल कुमार पांडेय एवं डॉ जीबी सिंह ने किया। रोटरी क्लब जमशेदपुर के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीबी सिंह यह निःशुल्क कैंप अपनी पत्नी सहेली सिंह, पुत्र डॉ रजनीश सिंह एवं समस्त परिवार के साथ पिछले 47 वर्षों से आयोजित कर रहे है। इस कैंप के दौरान सदस्य अरुणा तनेजा, केटी गब्बा, जगन्नाथ सांतरा, डॉ सिन्हा, महेंद्र गुप्ता, रमन प्रसाद, कौस्तभ कुमार, मांगीलाल चावला, एम् एल अग्रवाल, हरप्रीत मारवा, सुखदेव सिंह और मोना बहादुर भी सम्मिलित हुए।