नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में अमृतसर-पठानकोट खंड के बटाला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस संशोधित समय-सारणी के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।
बदलाव किए गए ट्रेन
- गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया जाएगा (05, 07 और 09 मार्च 2025 को)।
- गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया जाएगा (06, 08 और 10 मार्च 2025 को)।
- गाड़ी संख्या 18102 जम्मू तवी – टाटानगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन से किया जाएगा (08, 10 और 12 मार्च 2025 को)।
- गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी – संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन से किया जाएगा (09, 11 और 13 मार्च 2025 को)।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी लेने और अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।