मिरर मीडिया : लखनऊ मंडल में लखनऊ-आलम नगर खंड के बीच चल रहे एल.एच.एस. कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया हैं जिस कारण गाड़ी संख्या 13308, गंगा- सतलुज एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं।
दिनांक 23.11.23, 24.11.23 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी परिवर्तित मार्ग आलम नगर- ट्रांसपोर्ट नगर- उतरहटिया- सुल्तानपुर- जाफराबाद होते हुए धनबाद को आयेंगी। उक्त तिथि में आलम नगर, उतरहटिया, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया हैं।