HomeUncategorizedब्लॉक के कारण गंगा- सतलुज एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

ब्लॉक के कारण गंगा- सतलुज एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

मिरर मीडिया : लखनऊ मंडल में लखनऊ-आलम नगर खंड के बीच चल रहे एल.एच.एस. कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया हैं जिस कारण गाड़ी संख्या 13308, गंगा- सतलुज एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं।

दिनांक 23.11.23, 24.11.23 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी परिवर्तित मार्ग आलम नगर- ट्रांसपोर्ट नगर- उतरहटिया- सुल्तानपुर- जाफराबाद होते हुए धनबाद को आयेंगी। उक्त तिथि में आलम नगर, उतरहटिया, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular