Dhanbad रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को पकड़ा है। चोर गिरोह में चोरी का मोबाइल लेने वाला शख्स सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि Dhanbad स्टेशन में ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह काफ़ी सक्रिय है जो लाखों का मोबाइल चोरी कर सस्ते दामो पर बेच देते हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब रेलवे सुरक्षा बल व अन्य अधिकारी द्वारा गश्ती के क्रम में धनबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं 15028 मौर्या एक्सप्रेस के AC बॉगी से एक संदिग्ध व्यक्ति RPF को देख कर भागने लगा। संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ के दौरान उसने
मोबाइल चोरी की बात को स्वीकार किया।
संदिग्ध व्यक्ति चंद्रपुरा बोकारो निवासी दीपक कुमार शर्मा के पास से एक Redmi एवं TECNO SPARK कंपनी का स्मार्टफोन जब्त किया गया जिसने उसे धनबाद स्टेशन से ही करीब सप्ताह भर पहले किसी यात्री से चोरी किया था वहीं उसने अपने साथ तीन अन्य साथियों निशीध कुमार, टिंकू सेन गुप्ता एवं परवेज अंसारी का नाम बताया जो धनबाद स्टेशन में ही यात्रियों के मोबाइल की चोरी कर बेच देता था।
दीपक कुमार शर्मा के निशानदेही पर उसके अन्य तीनों साथियों को धनबाद स्टेशन से ही पकड़ लिया गया जिसके पास से तलाशी के दौरान विभिन्न कम्पनीयों का रेल यात्रियों से चोरी किया हुआ जिसके बारे में बतायें कि धनबाद स्टेशन पर रेलयात्री से चोरी किया गया एक-एक स्मार्टफोन बरामद किया गया।
आगे पूछने पर सभी ने बताया कि कुछ पैसे के लालच में इसे फुलचंद चौधरी को बेच देते है। वहीं अभियुक्त दीपक कुमार शर्मा के बुलाने पर चोरी का मोबाइल खरीदने वाला शख्स फुलचंद चौधरी अपने मोटर साइकिल से मोबाइल लेने के लिए धनबाद स्टेशन के साउथ साइड आया जहाँ ताक में लगी RPF ने उसे पकड़ लिया।
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फुलचंद चौधरी और पता मनईटांड धनसार, बताया। जबकि दीपक कुमार शर्मा से विगत दिनों एक VIVO कंपनी का स्मार्टफोन 1500/- रूपये में ख़रीदे जाने की बात स्वीकारी। हालांकि फुलचंद चौधरी के पास से खरीदा हुआ स्मार्टफोन सहित चोरी में इस्तेमाल एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया।
फुलचंद चौधरी द्वारा चोरी का मोबाइल अपने घर में रखा जाता था जहाँ धनसार पुलिस थाना के सहयोग से उसके घर से 4 विभिन्न कंपनीयों का स्मार्टफोन बरामद किया गया।
चोरी किय्र गए और RPF द्वारा सभी बरामद नौ मोबाइल का अनुमानित मूल्य 1,35,000/- रुपये है। पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। और राजकीय रेल थाना धनबाद द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।