मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन में मौर्या एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान बैग चोरी कर भागते एक शख्स को RPF ने पकड़ा है। पूछने पर उसने अपना नाम मो० अमन बताया जो भूली ओपी क्षेत्र के मिल्लतगंज, पांडरपाला का रहने वाला है। शख्स ने गाड़ी संख्या-15028 (मौर्या एक्सप्रेस) कोच न०-H1 से सोये हुए एक यात्री का ब्लू रंग का बैग लेकर उतरने की बात बताई है।
रेलमदद में शिकायत के बाद कुमारधुबी निवासी बैग के मालिक को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद उसके बैग होने की पुष्टि हुई। उक्त यात्री को चोरित बैग का फोटो दिखाया गया तो उन्होंने बताया कि यह बैग मेरा है, मैं अपना सामान 2-3 दिन के बाद लेने आऊंगा।
बैग बरामद सामानों का अनुमानित मुल्य – 2000 रुपया है। पकडे गये व्यक्ति ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है जिसे आदेशानुसार राजकीय रेल थाना कतरास को सुपुर्द किया गया है।