मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर संदिग्ध अवस्था में तीन व्यक्तियों के पाए जाने की खबर है। बता दें कि गश्ती के दौरान तीनों संदिग्ध व्यक्ति RPF को देखकर भागने लगे जिसे पकड़ लिया गया। व्यक्तियों में मनईटांड़ निवासी महेश खटीक, मानगो बोकारो निवासी अजय कुमार एवं राज पासी ने पूछे जाने पर तीनों शख्स ने धनबाद रेलवे स्टेशन में यात्रियों का मोबाईल चोरी की बात स्वीकार किया।
वहीं जांच के क्रम में महेश खटीक के पॉकेट से एक पुराना पीले रंग का POCO स्मार्टफोन बरामद हुआ जिसके बारे में उसने बताया कि शाम में समय करीब सवा चार बजे प्लेटफॉर्म 2 पर ब्लैक डायमंड के जनरल बोगी के यात्री से चोरी किया हैं। जबकि अजय कुमार के पॉकेट से एक पुराना हल्के नीले रंग का रियलमी स्मार्टफोन बरामद हुआ। जिसके बारे में उसने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम में प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से चोरी किया हैं। वहीं राज पासी से एक पुराना गहरे नीले रंग का रियलमी स्मार्टफोन लॉक हालत में बरामद हुआ, जिसके बारे में उसने बताया कि आज ही सुबह में समय करीब तीन बजे अजमेर सियालदह एक्स्प्रेस के जनरल बोगी के एक यात्री का चोरी किया गया है।
तीनों मोबाइल के असली ऑनर का कॉल आने पर पता चला कि उक्त तीनों मोबाइल सिलीगुड़ी, गिरिडीह और कोला कुसमा धनबाद का है। जिसे इन तीनों शख्स ने ट्रेन में यात्रा के दौरान पॉकेट मार कर चोरी कर लिया। वहीं तीनों व्यक्तियों के पास से बरामद तीनों मोबाइल की अनुमानित राशि 70 हजार रुपए हैं।जिसे जब्त करते हुए तीनों को हिरासत में लें लिया गया है।