जमशेदपुर।बांसपानी स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले से जख्मी आरपीएफ के जवान शमशेर की टाटा मुख्य अस्पताल में सुबह 5 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।जवान मौत 4 दिनों से वेंटिलेटर पर था। जवान के शव को बिष्टुपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद 11.30 बजे टाटानगर आरपीएफ बैरक में जवान को सलामी दी जाएगी। मंगलवार रात एक ग्रामीण की मौत से आक्रोशित दर्जनों की भीड़ ने किया था। हमले में जख्मी आरपीएफ जवान की टीएमएच में जवान की मौत से आरपीएफ में शोक की लहर दौड़ गई। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के वरीय अधिकारी टाटानगर पहुंचे हैं। आरपीएफ के अनुसार शहीद जवान मूलता बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है। सलामी के बाद शव को सम्मान के साथ बिहार पैतृक आवास पहुंचाया जाएगा।