धनबाद मंडल में आरपीएफ/क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच धनबाद द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
बिना किसी अभिभावक के घूमता हुआ पाया गया
मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, अपराध आसूचना शाखा धनबाद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शशिकांत तिवारी एवं आरपीएफ कर्मियों की टीम धनबाद रेलवे स्टेशन पर गश्त एवं निगरानी कर रही थी। इसी दौरान स्टेशन के उत्तरी साइड पार्किंग क्षेत्र में लगभग 3 बजे एक 5 वर्षीय नाबालिग बच्चा बिना किसी अभिभावक के डरा-सहमा घूमता हुआ पाया गया।
बच्चे के नाम लॉकडाउन
पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम लॉकडाउन, पिता का नाम विकाश कुमार तथा पता जोराफाटक थाना क्षेत्र, जिला धनबाद (झारखंड) बताया। बच्चे ने बताया कि वह अपनी मां आरती कुमारी के साथ स्टेशन आया था, लेकिन उसकी मां उसे छोड़कर कहीं चली गई है और वह काफी देर से उन्हें खोज रहा है।
चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई सूचना
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, धनबाद को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बाल सहायता केंद्र धनबाद की टीम मौके पर पहुंची। आवश्यक औपचारिकताओं के उपरांत नाबालिग बच्चे को बाल कल्याण समिति, धनबाद के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से एक नन्हे बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा भी सराहना की जा रही है।

