धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के स्वान दस्ते ने दिनांक 26 मई 2025 को धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर मंडल के अंतर्गत धनबाद मंडल में संचालित किया गया।
चेकिंग अभियान में प्रधान आरक्षी रजनीश कुमार यादव एवं प्रधान आरक्षी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षित स्वान ‘ब्रुनो’ के साथ भाग लिया। इस दौरान स्टेशन परिसर के कई महत्वपूर्ण स्थानों और गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई।
जांच किए गए प्रमुख स्थान:
- प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3
- गाड़ियाँ: 12301 अप, 12313 अप, 12259 अप, 13307 अप
- बुकिंग ऑफिस
- पार्सल क्षेत्र
- आरक्षण काउंटर
- एटीएम क्षेत्र
- प्रतीक्षालय
पूरी जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई। स्टेशन परिसर और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक एवं चाक-चौबंद पाई गई।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे।