Homeधनबादपश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रही बाइक से 1.38 लाख...

पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रही बाइक से 1.38 लाख रुपए बरामद

धनबाद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले भर में 16 चेक पोस्ट सहित 63 एफएसटी और 63 एसएसटी टीमों को तैनात किया गया है, जो पूरे जिले में लगातार गश्त और निगरानी कर रही हैं।

चिरकुंडा चेक पोस्ट पर नकदी बरामदगी

इसी अभियान के तहत मंगलवार सुबह 11:40 बजे चिरकुंडा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एसएसटी टीम ने एक बाइक से 1 लाख 38 हजार रुपए नकद बरामद किए। उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल, जिसका नंबर डब्ल्यू.बी. 38 ए.के. 1045 है, पश्चिम बंगाल के बराकर से झारखंड में प्रवेश कर रही थी।

जांच दल की सक्रियता

जांच के दौरान जयदेव बास्की, बिरेस तिग्गा एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने उक्त मोटरसाइकिल की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी 16 चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सभी 63 एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देश और सतर्कता

उपायुक्त ने बताया कि सभी टीमें विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular