हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गुंजरा मोड़ स्थित जीटी रोड किनारे सचिन ढाबा पर बीती देर रात उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि करीब 10 से 15 की संख्या में पहुंचे युवकों ने ढाबा मालिक के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई।
पुलिस पहुंचते ही उपद्रवियों ने किया हमला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस बल पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने एक जवान की इंसास रायफल छीनने का प्रयास भी किया, जिससे रायफल का मैगजीन टूट गया और गोलियां जमीन पर बिखर गईं।
पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पांच उपद्रवियों – अजीत कुमार यादव, शिव कुमार यादव, पवन कुमार यादव, मुकेश कुमार शर्मा और मुन्ना कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी बरही थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
कई धाराओं में मामला दर्ज
बरकट्ठा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उपद्रव मचाने, पुलिस कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वाहन जब्त, फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो, स्विफ्ट कार और इलेक्ट्रिक स्कूटी जब्त की है। वहीं, अन्य फरार उपद्रवियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

