मिरर डेस्क/ कोलकाता/नदिया: पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग घटनाओं ने विवाद को हवा दी है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एक प्रोफेसर द्वारा पंजाबी प्रशिक्षु छात्र की लंबी दाढ़ी और पोशाक को लेकर ‘आतंकी’ कहने पर बवाल मच गया। प्रोफेसर ने छात्र को दाढ़ी कटवाने और शर्ट-पैंट पहनने की सलाह दी, जिसे छात्रों ने भेदभावपूर्ण बताया। छात्र संघ की शिकायत पर प्रिंसिपल ने जांच समिति गठित की, जो गुरुवार को शिकायतकर्ता और प्रोफेसर से पूछताछ करेगी। प्रोफेसर ने इसे मजाक बताया और खेद जताया, लेकिन छात्रों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
उधर, नदिया जिले के चकदह में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ के नारे का विरोध करने पर विजय सरकार और उनकी पत्नी चंदना सरकार की पिटाई का मामला सामने आया। नशे में धुत कुछ युवकों ने सोमवार रात उनके घर के पास नारेबाजी की। विरोध करने पर दंपती पर हमला हुआ। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने निमाई शेख, हसन शेख, इमरान मंडल और सैदुल शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, उसी क्षेत्र की एक युवती को पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया। इन घटनाओं ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि लोग कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर चिंता जता रहे हैं।