धनबाद : राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज धनबाद में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत सुबह 6:30 बजे गोल्फ ग्राउंड से हुई, जहां “रन फॉर झारखंड — एकता और प्रगति की दौड़” का जिला स्तरीय आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त (DC) धनबाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने झारखंड राज्य की एकता, समृद्धि और प्रगति के संदेश के साथ दौड़ लगाई।

