बगैर कागजात दौड़ रहा था बालू से लदा ट्रक! पूर्वी टुंडी में छापेमारी, FIR दर्ज

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद जिले में अवैध खनन और बालू परिवहन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक अवैध बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया। यह कार्रवाई उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत की गई।

करीब 12:45 बजे संयुक्त टीम ने पूर्वी टुंडी से गोविंदपुर की ओर जा रहे ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP-78 AT-5166) को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक चालक के पास परिवहन चालान नहीं था और वाहन में अवैध तरीके से बालू भरा हुआ था। इसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

इस संयुक्त छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव और सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....