मिरर मीडिया : गुरुवार को रैली के माध्यम से ढोल नगाड़े के साथ धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के अत्याचार के खिलाफ रैयतों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी। प्रशासन से विधायक ढुल्लू महतो के अत्याचार से बचाने के लिए लगाई गुहार।
वही रैयतों ने बताया कि बरसों से हमारी खतियानी जमीन पर विधायक ढुल्लू महतो जबरन कब्जा करना चाहता हैं। विरोध करने पर झूठा मुकदमा फंसा दिया जाता हैं। बाघमारा की जनता विधायक के आतंक से त्राहिमाम है। अगर प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला तो मजबूरन आत्मदाह करना पड़ेगा।
वही चिटाहीधाम निवासी बलराम महतो ने बताया कि चिटाहीधाम में छोटे-मोटे दुकान खोल अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। लेकिन विधायक के आदमी दुकान लगाने नहीं देते, आए दिन दुकान के सामने पानी की गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे दुकान खोलने में असुविधा होती है।