जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड छोटापारूलिया पंचायत के मध्य विधालय छोटापारूलिया में सबर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कई आवेदन प्राप्त हुए। 11 व्यक्ति का नया आधार व 4 व्यक्ति का आधार सुधार किया गया। आयुष्मान कार्ड 13 व्यक्तियों का बनाया गया। बाल विकास परियोजना प्रधानमंत्री मातृबन्दना योजना के लिए 1 ए सुकन्या योजना के लिए 3 और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के 4 आवेदन प्राप्त हुआ। मनरेगा के तहत 4 मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। बिरसा आवास के लिए आवेदन प्राप्त हुआ। 16 किसानों को बीज का वितरण किया गया।

कृषि विभाग की और से 8 किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन दिया। श्रम विभाग की ओर से 17 मजदूरों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 3 लोगों का बैंक खाता खोला गया। वन विभाग की और से वन अग्नि पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुुए। पशुपालन विभाग के तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बकरी पालन के लिए 27 आवेदन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1आवेदन प्राप्त हुआ। कैम्प में सभी विभाग के द्वारा स्टॅाल लगाया गया था। जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। संबंधित पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव ग्रामीण आदि उपस्थित थे।