धनबाद: सदर अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सक पर एक मरीज ने अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित मरीज ललन कुमार ने सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रताप व अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है।
मरीज का कहना है कि वह बुधवार सुबह 10 बजे हड्डी रोग से संबंधित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बावजूद भी डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा। जब उन्होंने ओपीडी रूम में प्रवेश किया तो चिकित्सक डॉ. हरेन्द्र ने उन्हें डांटते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बाहर निकल जाने को कहा।
समाजसेवी ने भी लिखा पत्र, जांच व कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने भी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को सम्मान मिलना चाहिए, न कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाए। पत्र में यह भी मांग की गई है कि संबंधित चिकित्सकों की खाली समय में सेवा ली जाए, जिससे मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सके और अस्पताल में कोई हंगामा न हो।
उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक सप्ताह की CCTV फुटेज निकालने और कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शिकायतों को केवल फाइलों तक सीमित न रखने की अपील की, ताकि सामाजिक समस्याओं का समाधान हो सके।
मरीजों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।