जमशेदपुर : सीआईआई यंग इंडियंस (वायआई) के जमशेदपुर चैप्टर के प्रोजेक्ट मासूम की ओर से शुक्रवार को एसएस हाई स्कूल करनडीह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के 84 बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के प्रति संवेदनशील किया गया।

मौके पर मासूम की चेयरपर्सन डॉ.रचना नायर और को चेयर रश्मि कावंटिया और प्रीति झुनझुनवाला मौजूद थी। ग्रामीण विद्यालय के बच्चों के इस जागरूकता व प्रेरणा सत्र में बच्चों को सुरक्षित रहने और खुद को सुरक्षित रखने के बारे में शिक्षित किया गया। उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया और पूरे सत्र में अपनी रूचि दिखाई।