
Sahebganj News: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, 44 सालों बाद ताला मरांडी की JMM में हुई वापसी झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो से पूर्व विधायक ताला मरांडी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से अलग होने का फैसला लिया।
ताला मरांडी का इस्तीफा पत्र
ताला मरांडी ने अपने त्यागपत्र में लिखा, “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ। पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए।”
थामा झामूमो का दामन
मरांडी ने भोगनाडीह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। राजनीतिक हलचल तेज ताला मरांडी के इस्तीफे और संभावित दल-बदल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा इसे एक व्यक्तिगत फैसला बता रही है, वहीं झामुमो इसे अपनी मजबूती के रूप में देख रहा है।
44 सालों के बाद हुई घर वापसी
ताला मरांडी ने 44 सालों के बाद घर झामुमो में वापसी हुई है। ताला मरांडी ने 1989-90 में अपना राजनीतिक करियर झामुमो से एक कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था। हालांकि बाद में ताला मरांडी ने कांग्रेस का भी दामना थामा था।
Sahebganj News