मिरर मीडिया : मनरेगा के बाद खनन घोटाले में भी केन्द्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा कसता जा रहा है। आईएएस पूजा सिंघल, पाकुड़ और दुमका के डीएमओ के बाद अब साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से कई सवालों के जवाब जानने को ED की ओर से DMO को समन भेजा गया था पर निजी कारणों का हवाला देते हुए वे अबतक नहीं पहुंचे थे वहीं जारी समन के बाद आज साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार रांची में ED ऑफिस पहुंचे।
बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल और डीएमओ विभूति कुमार से आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा रहीं है लिहाजा डीएमओ से कई अहम् जानकारियां निकल कर सामने आ सकती है। जबकि रांची के वर्तमान डीएमओ से भी पूछताछ जारी है।