मिरर मीडिया : SNMMCH पहुंची एक सहिया के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट मामले को लेकर
जिला भर की सहियाएं गोलबंद होकर महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में सहियाएं सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर घेराव कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसी बीच सिविल सर्जन अपने ऑफिस से निकलकर सहियाओं को शांत कराते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद सहियाओं को शांत किया गया। सिविल सर्जन एसके कांत ने सहियाओं को मामले में दोषियों के ऊपर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एक गर्भवती महिला के प्रसव के लिए SNMMCH पहुंची एक सहिया के साथ अस्पताल के डॉक्टर ने ना सिर्फ उसके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि गार्ड के द्वारा उसे धक्का मुक्की कर गेट के बाहर निकाल दिया गया। सहिया द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर गार्ड ने मोबाइल छीनकर पूरी वीडियो डिलीट कर दी।
वहीं सिविल सर्जन एसके कांत ने कहा कि सहियाओं के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार उचित नहीं है। SNMMCH की डॉक्टर डॉ मधुलिका के द्वारा यह अभद्र व्यवहार किया गया है। मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक से बातचीत की जा रही है। जरूरत पड़ी तो मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। हर हाल में सहियाओं को न्याय जरूर मिलेगा।