साकची एमजीएम का पुराना इमरजेंसी वार्ड बंद, अब नए अस्पताल में मिलेगी सभी सुविधाएं

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : साकची स्थित एमजीएम पुराने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी से संबंधित सभी उपकरण और सामग्री आज नए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पुराने इमरजेंसी वार्ड का रजिस्ट्रेशन काउंटर भी अब बंद हो गया है।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने बताया कि अगर कोई मरीज इलाज के लिए पुराने अस्पताल आता है, तो वहां तैनात होमगार्ड के जवान उन्हें तुरंत नए अस्पताल भेजेंगे ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से किया गया है। इमरजेंसी के ऊपरी मंजिल पर स्थित आईसीयू को पहले ही नए अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका था। अब नए अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चालू हो गई हैं और मरीजों को वहां भर्ती भी किया जा रहा है। यह कदम मरीजों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share This Article