संभल हिंसा मामला: एसआईटी ने सांसद जिया उर रहमान बर्क को तामील कराया नोटिस

KK Sagar
2 Min Read

संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी टीम मंगलवार देर रात दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची और सांसद को नोटिस सौंपा।

सांसद ने किया सहयोग का आश्वासन

सांसद जिया उर रहमान बर्क ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मुझे धारा 35(3) के तहत नोटिस मिला है। मैं देश का नागरिक होने के नाते और एक सांसद होने के नाते पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दूंगा।”

संभल पुलिस का बयान

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस देने गई थी, लेकिन वह नहीं मिले थे। इसके बाद दिल्ली जाकर उन्हें नोटिस तामील कराया गया। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में सांसद नामजद आरोपी हैं, इसलिए उनका बयान दर्ज किया जाना आवश्यक है।

हिंसा की पृष्ठभूमि

पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हुए थे। इसी मामले में सांसद जिया उर रहमान बर्क की भूमिका की जांच की जा रही है।

अब इस मामले में आगे की जांच के लिए सांसद का बयान दर्ज किया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....